स्कूली बच्चों को प्रदान किया गया पानी बॉटल
कटघोरा । माध्यमिक शाला धंवईपुर के शिक्षक ने एक मिसाल पेश करते हुए अपनी पुत्री का जन्मदिन अपने शाला के बच्चों के साथ मनाकर खुशियां बांटी। साथ ही शाला के सभी विद्यार्थियों को आने वाले गर्मी को देखते हुए पानी का बॉटल भी वितरित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को खीर पूड़ी, सब्जी का वितरण किया गया। शिक्षक वि…