बांकीमोंगरा । सनसाइन स्कूल के अध्यक्ष उमेश शर्मा, सचिव वीके मिश्रा, प्राचार्य हेमलाल प्रजापति, प्रधान पाठक सुरेश यादव, प्रेस क्लब बांकीमोंगरा के संरक्षक मकसूद कुरैशी, मंतराम चंद्रा उपस्थिति में बच्चों को वार्षिक खेलकूद का पारितोषिक वितरण किया गया। सनसाइन विद्यालय के बच्चों को तीन समूह में बांटकर बच्चों का वार्षिक खेलकूद कराया गया। सुभाष हाउस के बच्चों ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। खेलकूद में करीब 460 बच्चों ने भाग लिया और सभी प्रतिभागी बच्चों को पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में विद्यालय के खेलकूद शिक्षक संजय तिवारी का योगदान रहा। हाउस इंचार्ज व शिक्षक-शिक्षिकाओं ने बच्चों को खेलकूद का प्रथम, द्वितीय व तृतीय पुरस्कार वितरित किया। कुल 285 प्रतिभागियों को पुरस्कार वितरण किया गया। कुर्सी दौड़ में प्रथम साक्षी प्रजापति कक्षा 7वीं को मोमेंटो प्रदान किया गया। इस अवसर पर सभी शिक्षकों को समिति के सदस्यों ने पेन भेंटकर प्रोत्साहित किया। साथ ही साथ प्रधान पाठक ने सभी स्टाफ को एक-एक पानी का बोतल प्रदान किया।
खेलकूद के 285 प्रतिभागियों को पुरस्कार बांटे