निगरानीशुदा बदमाशों की कराई समझाइश परेड

कटघोरा । होली के रंग में भंग न पड़े इसकी तैयारी पुलिस ने शुरू कर दी है। कटघोरा पुलिस ने क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालने के साथ क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों को थाने बुलाकर कड़े लहजे में चेतावनी दी है। होली की आड़ में किसी भी तरह के हुड़दंग मचाने पर उन पर सख्ती से कार्रवाई की जाएगी। रविवार को कटघोरा एसडीपीओ पंकज पटेल, थाना प्रभारी रघुनंदन शर्मा ने सुरक्षा को लेकर कटघोरा क्षेत्र में फ्लैग मार्च निकालकर क्षेत्र के सभी निगरानीशुदा बदमाशों को थाने बुलाकर उनकी परेड कराई। सभी को होली का त्योहार प्रेम और सौहार्दपूर्वक मनाने के लिए समझाइश देते हुए हुड़दंग करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी। पुलिस ने क्षेत्र के निगरानीशुदा बदमाशों को हिदायत देते हुए कहा है कि होली के हुड़दंग में कोई ऐसा काम न करें, जिससे कानून व्यवस्था खराब हो। यदि ऐसा होता है तो पुलिस उनके साथ सख्ती से पेश आएगी। पुलिस फ्लैग मार्च के माध्यम से कटघोरा तथा आसपास के क्षेत्र के लोगों को होली त्योहार शांति व सौहार्दपूर्ण मनाने के लिए जागरूक किया।