कोरबा । नियमितीकरण एवं पदोन्नति को लेकर पावर प्लांट में कार्यरत भू-विस्थापित, अनुकंपा व आइटीआइ पात्रताधारी कर्मियों ने हल्ला बोल प्रदर्शन किया। इस दौरान प्रबंधन पर उदासीनता व श्रमिक विरोधी रवैया अपनाने का आरोप लगाते हुए नारेबाजी की गई। विद्युत कंपनी के तीनों प्लांट में कार्यरत कर्मी विद्युत कर्मचारी संघ फेडरेशन 01 बैनर तले सात सूत्रीय मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। दूसरे चरण में वर्क टू रूल के साथ ही विरोध प्रदर्शन भी कर रहे हैं। एचटीपीपी प्लांट के मुख्य द्वार के समक्ष कर्मियों ने विरोध प्रदर्शन किया। महामंत्री आरसी चेट्टी ने बताया कि श्रमिकों के वर्क टू रूल आंदोलन किए जाने के कारण सभी जगहों पर इसका असर दिखाई दिया। मुख्यतः ऑपरेशन का काम प्रभावित हुआ। पहले जो कार्य प्लांट अटेंडेंट टू करते थे वह अब सीनियर लेवल के कर्मचारी व अधिकारी कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि संगठन ने मुख्य अभियंताओं को पत्र लिखकर शिकायत की है कि नियमों को ताक पर रख कार्य करने दबाव बनाया जा रहा है, इस पर रोक लगाई जानी चाहिए। आंदोलन को संगठित व असंगठित क्षेत्र के कर्मचारियों का पूरा सहयोग मिल रहा है। आंदोलन के अगले चरण में 13 मार्च को सामूहिक मुंडन रायपुर मुख्यालय के समक्ष किया जाएगा। साथ ही हवन एवं परिवार के साथ मिलाकर आंदोलन करेंगे।
नियमितीकरण को लेकर बिजली कर्मियों का विरोध प्रदर्शन