चारामा। थानाक्षेत्रांर्तगत नगर के ज्योति चौक शीतला पारा में बीती रात्रि जुआ खेलते पुलिस ने तीन लोगों को धर दबोचा। मिली जानकारी के अनुसार राजेन्द्र देवांगन पिता जीवराखन देवांगन (26) शीतलापारा, दीनबंधु पिता जागेश्वर सोनकर (23) पुराना नाकापारा, चंद्रहास पिता रामजी देवांगन (35) नाकापारा को पुलिस ने गुरूवार की रात्रि 10ः30 चौक पर जुआ खेलते गिरफ्तार कर 240 रुपए नगद बरामद किया। पुलिस ने 13 जुआ एक्ट के तहत कार्रवाई की।
तीन जुआरी पकड़े गए