कर्मी संयंत्र की पूंजी, इनकी सुरक्षा हमारा मूल कर्तव्य

कोरबा । राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का आयोजन छत्तीसगढ़ राज्य विद्युत उत्पादन कंपनी मर्यादित पूर्व में किया जा रहा है। राष्ट्रीय सुरक्षा सप्ताह का शुभारंभ कारखाना अधिभोगी एसके बंजारा के मुख्य आतिथ्य एवं कारखाना प्रबंधक एसपी चेलकर की अध्यक्षता तथा चंचल पैकरा के विशिष्ट आतिथ्य एवं आरएन पटेल की उपस्थिति में हुआ। सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सुरक्षा बैज लगाकर अभिनंदन करने के पश्चात मुख्य अतिथि बंजारा ने सभी को सुरक्षा शपथ दिलाई। उन्होंने अपने उदबोधन में कहा कि परिवार के प्रति समर्पण से सुरक्षा की भावना निर्मित होता है। अधिकारी, कर्मचारियों एवं ठेका श्रमिकों को संयंत्र की पूंजी बताते हुए उन्होंने कहा कि इन सबकी सुरक्षा का दायित्व हमारा मूल कर्तव्य होना चाहिए। छोटी-छोटी गलतियों का ध्यान रखकर तथा प्लानिंग के साथ काम करने से दुर्घटनाओं में कमी की जा सकती है। चेलकर ने कहा कि दुर्घटना से शारीरिक, आर्थिक और संस्थान का नुकसान होता है, सुरक्षा को अपनाकर काम करें। इस अवसर पर पैकरा ने सुरक्षा के प्रति सभी को जागरूक रहने कहा। अतिथियों के अभिनंदन के पश्चात अधीक्षण अभियंता आरएन पटेल ने स्वागत उद्बोधन तथा आयोजन प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि 11 मार्च को कैंटिन भवन में गृहणियों व बच्चों के लिए सुरक्षा निबंध, नारा प्रतियोगिता आयोजित किए जाएंगे। संरक्षा अधिकारी पीयूष सोमानी ने सुरक्षा के नियमों के पालन, सुरक्षा उपकरणों के उपयोग, सुरक्षा कार्य प्रणाली बनाने के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। शैलेंद्र शर्मा अधीक्षण अभियंता ने इलेक्ट्रिकल सेफ्टी के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित कर्मियों को सुरक्षा बैज एवं सुरक्षा उपहार पर्स के रूप में प्रदान किया गया। आभार प्रदर्शन अनिल बिडवाइकर अधीक्षण अभियंता तथा कार्यक्रम का संचालन एसपी बारले वरिष्ठ कल्याण अधिकारी ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में मोहन चतुर्वेदी सहायक यंत्री, वरुण सूद एवं कन्हैया कैवर्त का सहयोग रहा।