प्लास्टिक के दुष्प्रभाव से बचने समझना होगा वेस्ट मैनेजमेंट को

कोरबा । अपर आयुक्त अशोक शर्मा ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा है कि प्लास्टिक वेस्ट पर्यावरण, स्वच्छता एवं मानव व प्राणी मात्र के स्वास्थ्य के लिए एक गंभीर समस्या है। प्लास्टिक वेस्ट का बेहतर प्रबंधन आज की महती व अनिवार्य आवश्यकता है। यदि हमें पर्यावरण संरक्षित रखना है एवं प्लास्टिक अपशिष्ट के गंभीर दुष्प्रभावों से बचना है, तो प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट को पूरी गंभीरता व सर्वप्राथमिकता के साथ समझना होगा। उस पर पूरी इच्छाशक्ति के साथ कार्य करना होगा। महापौर राजकिशोर प्रसाद एवं आयुक्त राहुल देव के मार्गदर्शन में प्लास्टिक अपशिष्ट के समुचित प्रबंधन एवं इस हेतु निगम के अधिकारियों को प्रशिक्षित करने के उद्देश्य से नगर पालिक निगम के संयोजकत्व में सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ प्लास्टिक इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी कोरबा दर्री में प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट की दो दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया गया। निगम के अपर आयुक्त शर्मा ने कार्यशाला का शुभारंभ किया। इस दौरान विषय विशेषज्ञों ने प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न पहलुओं पर प्रकाश डाला। प्लास्टिक रिसाइकलिंग एंड वेस्ट मैनेजमेंट, प्लास्टिक ई-वेस्ट रिसाइकलिंग, बायो प्लास्टिक-रिसेंट टे्रड्स एंड एप्लीकेशन आदि प्लास्टिक वेस्ट मैनेजमेंट के विभिन्न बिंदुओं पर विस्तार से परिचर्चा हुइर्। निगम के अधिकारियों को इन विषयों पर सघन प्रशिक्षण दिया गया। कार्यशाला के दौरान डिप्टी डायरेक्टर एवं सिपेट के हेड राजीव कुमार लिलहरे के अलावा भोपाल व रायपुर से आए विषय विशेषज्ञ डॉ. सुशांत कुमार सामल, राजदा खान, ऋषिकेश भांजा, अरुण एम पानिकर आदि ने उक्त विषयों पर अपने व्याख्यान देकर अधिकारियों को प्रशिक्षित किया।



इन अफसरों ने ली ट्रेनिंग


नगर पालिक निगम के कार्यपालन अभियंता एमएन सरकार व भूषण उरांव, स्वास्थ्य अधिकारी वीके सारस्वत, सहायक अभियंता तपन तिवारी, डीपी सोनकर, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक डॉ. संजय तिवारी, सुनील कुमार वर्मा, कमलेश कुमार रात्रे, उप अभियंता राहुल मिश्रा, अभय मिंज, सोमनाथ डहरे, रुचि साहू, अनिल कुमार राम, सुनील तांडे, पीआइयू सुनील द्विवेदी, स्वच्छता पर्यवेक्षक गिरवर विश्वकर्मा, सेवन राठौर, अजीत कुमार परमहंस आदि कर्मचारियों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया।



आज पूर्ण होगी कार्यशाला


प्लास्टिक वेस्ट मेनेजमेंट की तकनीकी जानकारी के संबंध में आयोजित यह दो दिवसीय कार्यशाला सात मार्च को समाप्त होगी। कार्यशाला के दूसरे दिन सुबह 11 बजे से विषय विशेषज्ञ दिनेश राउत म्यूनिसिपल सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट एंड प्लास्टिक वेस्ट टू फ्यूल पर तकनीकी जानकारी देंगे। इसी प्रकार दो बजे से सिपेट कोरबा के अक्षय खटोड, भावेश प्रजापति, विनय कुमार एवं राजीव कुमार लिलहरे प्लास्टिक रिसाइकलिंग तकनीक, प्लास्टिक रिसाइकलिंग प्रैक्टिस, फीडबैक एवं वेलेडिक्ट्री आदि विषयों पर व्याख्यान देंगे।


Popular posts
कुख्यात गुर्जर गैंग का 5 हजार का इनामी डकैत हथियार सहित गिरफ्तार
Image
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना