लोन व नौकरी दिलाने के नाम पर महिलाओं से 2.21 लाख की ठगी

कोरबा । आधा दर्जन से अधिक महिलाओं को नौकरी एवं लोन दिलाने के नाम पर 2.21 लाख रुपये की ठगी करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पीड़ित महिलाएं ग्राम छुरी निवासी हैं। राशि देने के बाद भी जब नौकरी व लोन नहीं मिला, तब उन्होंने मामले की शिकायत कटघोरा पुलिस में दर्ज कराई। कटघोरा थाना अंतर्गत ग्राम छुरी में निवासरत हेमलता चौहान पति अजय चौहान (26) ने कटघोरा थाने में दर्ज शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि ग्राम की ही निवासी सरिता बाई गोंड़ से जानकारी मिली कि कोरबा में पंप हाउस निवासी पुनाराम चौहान पिता रेशमलाल चौहान (35) बैंक से पर्सनल लोन दिलाता है और जरूरतमंद को नौकरी लगाता है। इस पर हेमलता ने भी पुनाराम का विश्वास करते हुए उसे लोन निकालने के लिए एडवांस में 12 हजार रुपये दिया। इसी तरह पुनाराम ने गांव में ही रहने वाली उषा चौहान से आठ हजार, बूंदकुंवर से आठ हजार, उमा चौहान से चार हजार, रविंद्र कुमार को नौकरी लगाने के नाम पर 25 हजार व सरिता बाई से एक लाख व सरिता बाई के रिश्तेदार से अंतरजातीय विवाह के लिए ढाई लाख दिलवाने के नाम पर 48 हजार रुपये ले लिया। इस तरह कुल 2.21 लाख रुपये लेने के बाद पुनाराम ने न तो नौकरी दिलाई और न ही लोन दिलाया। पीड़ित महिलाओं ने युवक से रकम वापस लौटने की मांग की, पर राशि लौटने की बजाय लगातार टालमटोल की नीति अख्तियार करने लगा। पीड़ित महिलाओं ने इसकी शिकायत कटघोरा नगर निरीक्षक रघुनंदन शर्मा से की। उन्होंने मामले की जांच की और आरोपित युवक पुनाराम को पंप हाउस स्थित आवास क्रमांक एम क्रमांक 267 से गिरफ्तार किया। टीआइ ने बताया कि युवक मूलतः बलौदा बाजार के ग्राम छेछर का रहने वाला है। युवक ने आठ दिसंबर 2019 से 28 फरवरी 2020 के मध्य महिलाओं से ठगी किया है। युवक से ठगी की रकम से खरीदे गए मोबाइल को पुलिस ने जब्त किया है। आरोपित को गिरफ्तार कर जूडिशियल रिमांड पर भेज दिया गया है।


प्रति लाख चार हजार लेता था कमीशन


 

टीआइ रघुनंदन शर्मा ने बताया कि आरोपित युवक पुनाराम ने नौकरी एवं लोन लेने के नाम पर कमीशन तय कर रखा था। इसके लिए वह एक लाख रुपये पर चार हजार, दो लाख पर आठ हजार व तीन लाख पर 12 हजार रुपये कमीशन लेता था। नौकरी दिलाने के नाम पर मोटी रकम भी कमीशन के रूप में लेता था। इसी आधार पर उसने पीड़ित महिलाओं से राशि ली थी।