हैदराबाद-जयपुर-हैदराबाद ट्रेन चलाने की घोषणा

, खंडवा में भी स्टॉपेज



खंडवा /  ट्रेनों में यात्रियों की बढ़ती संख्या को देखते हुए दक्षिण मध्य रेलवे सिकंदराबाद ने हैदराबाद-जयपुर के बीच 02731/02732 हैदराबाद साप्ताहिक सुपरफास्ट ट्रेन चलाने की घोषणा की है। इस ट्रेन का स्टॉपेज खंडवा जंक्शन पर भी रहेगा।


ट्रेन नंबर 02731 हैदराबाद से शुक्रवार को शाम 4.20 बजे चलकर उज्जैन शाम 5.10 नागदा 6.20, रतलाम 7.20, मंदसौर रात 9.04, नीमच 10 और चित्तौडगढ 11.20 होकर रविवार को सुबह 6.25 बजे जयपुर पहुंचेगी। इसी प्रकार गाड़ी संख्या 02732 जयपुर से रविवार को दोपहर 3 बजे चलकर चित्तौडगढ रात 8.55, नीमच 10, मंदसौर 10.43, रतलाम रात 12.25 सोमवार, नागदा रात 1.30, उज्जैन 2.30 रुककर मंगलवार को रात 2 बजे हैदराबाद पहुंचेगी।