MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे


MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे







 

रायपुर / मध्यप्रदेश पुलिस की शान जाने-माने एनकाउंटर स्पेशलिस्ट जिन्होंने शिवपुरी जिले को डकैतों से मुक्ति दिलाई ओर क्षेत्र की जनता को राहत की सांस मिली ऐसे जांबाज पुलिस अफसर मोहिंदर कंवर कल गुरुवार को परिणय सूत्र में बंध गए है। आपको बता दे कि श्री कंवर की करैरा एसडीओपी के पद पर पदस्थापना के समय यहां कुख्यात दस्यू गैंग रामबाबू गडरिया गैंग व हजरत रावत गैंग सक्रिय था। 

लेकिन इनकी पदस्थापना के बाद इन्होंने अपना मुखबिर तंत्र मजबूत कर ओर कई एनकाउंटर कर दस्यू गैंग की कमर तोड़ दी थी। श्री मोहिंदर कंवर वर्तमान में भोपाल में पदस्थ है इनके भाई शिवपुरी एडिशनल एसपी श्री गजेंद्र कंवर है। एएसपी मोहिंदर कंवर व एएसपी श्रीमती इरमिन शाह की शादी छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में गुरुवार को होटल सयाजी में धूमधाम व रीतिरिवाज से सम्पन्न हुई।

विवाह समारोह में छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश प्रदेश के अलावा अन्य राज्यों से भी अधिकारी, राजनेता व मित्रगण शामिल हुए। जयमाला कार्यक्रम में बड़ी संख्या में गणमान्य मेहमानों ने फूलों की वर्षा कर नए जोड़े को आशीर्वाद दिया। कार्यक्रम में छत्तीसगढ़ की राज्यपाल अनसुइया उइके समेत तमाम मंत्री, पूर्व मंत्री, विधायक, अधिकारीगण, राजनेतागण व पारिवारिक मित्र मौजूद रहे।

आपको बता दे कि श्री कंवर के पिताजी श्री श्यामलाल कंवर भी छत्तीसगढ़ पुलिस से सेवानिवृत्त डीएसपी व कांग्रेस के पूर्व विधायक भी है। श्री कंवर के ताऊजी श्री प्यारेलाल कंवर मध्यप्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री रह चुके है।




Popular posts
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
दतिया में 1101 कलशों को लेकर निकली भव्य शोभा यात्रा
संत श्री 1008 बैदेही बल्लभ शरण महाराज का हुआ अभिनंदन
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना