आप ट्रैफिक नियमों पर चलते हैं

, लीजिए... गुलाब





यातायात सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट लगाकर निकल रहे बाइक सवार को गुलाब देते एसपी।

 

लीजिए...गुलाब का फूल। यह आपके लिए हैं,क्योंकि आप यातायात नियमों का पालन करने वाले जागरुक इंसान हैं। आप न केवल खुद की सुरक्षा कर रहे हैं वरन अन्य लोग भी आपसे प्रेरणा लेकर यातायात के नियमों का पालन करने का संदेश दे रहे हैं। यह बात माधव चौक चौराहे पर बाइक से हैलमेट लगाकर घर जा रहे छत्री रोड़ निवासी राकेश जैन से कही। यही नहीं ऐसे कार चालक जो सीट बेल्ट बांधे थे उनको भी गुलाब का फूल देकर एस पी ने स्वागत किया।

यातायात सप्ताह के पहले दिन जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ यातायात विभाग और मदद बैंक के सहयोगियों द्वारा शहर में कीर्ति स्तंभ चौक से माधव चौक तक जागरुकता रैली निकली गई। इस दौरान जिन दो पहिया वाहन चालकों ने सड़क पर वाहन चलाते समय हेलमेट पहन रखा था उन बाइक चालकों को रोका गया तो पहले तो वह सहमे कि हम हेलमेट लगाए हैं फिर भी हमें रोका जा रहा है। इसके बाद जैसे ही एसपी राजेश सिंह चंदेल ने उनको हाथ में गुलाब का फूल दिया वैसे ही वह मुस्कुराए और हाथ जोड़कर कहा कि आप सच्चे और अच्छे नागरिक होने के साथ साथ जागरूक नागरिक हैं। आप हमेशा इसी तरह यातायात नियमों का पालन करें। इस दौरान एडिशनल एस पी गजेंद्र सिंह कंवर,एस डीएम अत्येंद्र सिंह गुर्जर,यातायात प्रभारी रणवीर यादव, कोतवाली थाना प्रभारी बादाम सिंह यादव, मदद बैंक के ब्रजेश सिंह तोमर, कुक्कु वैभव कबीर आदि मौजूद थे। शहर के माधव चौक पर जब एसपी राजेश सिंह चंदेल लोगों को यातायात नियमों की समझाइश दे रहे थे तभी वहां रामचरण निवासी छार सिरसौद आया और बोला कि उसे भी कुछ ठंड से बचने राहत मिल जाए। तो एसपी ने बुजुर्ग महिला को अपनी कार में रखी शॉल मंगाकर ओढ़ा दी। जिसे पाकर बुजुर्ग महिला खुश हुई। एसपी ने हेलमेट लगाए बाइक सवारों और सीट बेल्ट बांधे कार चालकों को भी गुलाब दिया।

यातायात सप्ताह के शुभारंभ कार्यक्रम के दौरान हेलमेट लगाकर निकल रहे बाइक सवार को गुलाब देते एसपी।




Popular posts
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image