राजश्री और विमल ,करमचंद, कमला पसंद, तानसेन मसाला की कालाबाजारी थोक विक्रेताओं द्वारा

दतिया / जिले में एक तरफ कोरोना वायरस के चलते पूरा विश्व आर्थिक मंदी की चपेट में है। वही कोरोना काल में फुटकर और थोक डीलर राजश्री, विमल पान मसाला की चोरी-छिपे बिक्री कर लॉक डाउन के चलने के बावजूद कालाबाजारी ऊंचे दामों पर बिक्री कर रहे हैं
सूत्रों के अनुसार शहर के घनी आबादी वाले क्षेत्रों के अलावा सुदूर इलाकों में पान मसाला के थोक विक्रेता चोरी-छिपे दुकानदारों को ऊंचे दामों पर बिक्री कर रहे हैं। 
कई इलाकों में दुकानदार जमकर काली कमाई कर रहे हैं। यहाँ खुलेआम गुटखा-पान मसाला आदि मनमाने दामों पर बिक रहा  जहां एक तरफ समाजसेवी जनप्रतिनिधि व आला अधिकारी तक आम जनमानस को राहत पहुंचाने जैसे पुनीत कार्य में बढ़-चढ़कर सहभागिता निभा रहे हैं। वही पान मसाला विक्रेता लॉक डाउन का फायदा उठाकर पान मसाला की कालाबाजारी कर अपनी सात पुस्ते सवारने की जुगाड़ में कालाबाजारी जैसा कार्य कर रहे हैं। प्रशासन को तत्काल इस ओर ध्यान देना चाहिए
राज्यश्री  और  विमल  पान मसाला ₹180 का पैकेट 460 में दिया जा रहा है और ₹20 वाला  पाउच 40 से ₹50 में दिया जा रहा है
₹10 वाला पाउच ₹30 में दिया जा रहा है
जिम्मेदार अधिकारी इस और ध्यान दें