इंदरगढ़ । नगर के प्रसिद्ध शीतला माता मंदिर पर आयोजित भागवत कथा के शुभारंभ के उपलक्ष में मंगलवार को बावरी सरकार मंदिर से भव्य कलश यात्रा निकाली गई । 1101 कलश सिर पर रखकर महिलाएं पीले परिधानों में कलश यात्रा में सम्मिलित हुई । इस दौरान महिलाएं मंगल गीत गाती हुई चल रही थी। कलश यात्रा में सबसे आगे युवा डीजे की धुन नृत्य करते चल रहे थे। कथावाचक धर्माचार्य मिर्जापुर बग्गी में सवार होकर शोभा यात्रा में शामिल हुए।
पारीक्षत विजयलक्ष्मी-रमेशचंद्र कुचिया भगवत कथा पुराण शिरोधार्य कर कलश यात्रा के साथ-साथ नंगे पैर चले। कलश यात्रा में 11 घोड़ों का नृत्य सबसे अधिक आकर्षण का केंद्र रहा। नगरवासी एवं दुकानदारों ने बावरी सरकार से शीतला माता मंदिर तक पुष्प वर्षा कर शोभा यात्रा का स्वागत किया। शीतला माता मंदिर पर 22 दिसंबर से 29 दिसंबर तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। जिसमें दोपहर 12 बजे से शाम 5 बजे तक कथा वाचन किया जाएगा। जिसमें कथावाचक धर्माचार्य महाराज मिर्जापुर श्रद्धालुओं को कथा श्रवण कराएंगे। कलश यात्रा मंदिर पहुंचकर सम्पन्ना हुई। जिसमें सभी कलश का विधिविधान के साथ पूजन करवाया गया। इसके बाद भागवत कथा का शुभारंभ हुआ। प्रथम दिन काफी संख्या में श्रद्धालुगण कथा श्रवण करने पहुंचे। जिसमें प्रथम दिवस भागवत महत्व के बारे में कथाव्यास ने विस्तार से वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा,कि भागवत कथा का श्रवण हर प्रकार फलदायी होता है। इसलिए जीवन में जब भी मौका मिले भागवत कथा का श्रवण करना कभी न छोड़ें। जिसमें प्रथम दिवस भागवत महत्व के बारे में कथाव्यास ने विस्तार से वर्णन सुनाया। उन्होंने कहाकि भागवत कथा का श्रवण हर प्रकार फलदायी होता है। इसलिए जीवन में जब भी मौका मिले भागवत कथा का श्रवण करना कभी न छोड़ें। आयोजक मंडल ने सभी धर्मप्रेमीजन से कथा स्थल पर कोरोना गाइड लाइन का पालन करने का आग्रह किया है।