दतिया। लॉकडाउन से छोटे व्यापारियों और उद्योगपतियों के प्रभावित हुए बिजनेस को राहत देने के लिए मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की घोषणा की। व्यापारियों ने सराहना करते हुए सही समय पर दी जाने वाली रियायत बताया है। व्यापारियों का कहना है, कि कोरोना वायरस संक्रमण से लड़ने में हम सरकार के साथ हैं, लेकिन हमें भी मदद चाहिए थी, जो राज्य सरकार ने बिजली के बिलों में रियायत करके दे दी है। दतिया शहर के अमेजिन गिफ्ट सेंटर के संचालक जितेन्द्र श्रीवास्तव बताते हैं, कि लॉकडाउन के कारण दो माह व्यवसाय बंद रहा है। इससे आर्थिक कठिनाईयां उत्पन्ना हो गईं।
बिजली के बिलों में दी जाने वाली रियायतों की छोटे व्यापरियों ने की सराहना