लॉक डाउन के तीसरे चरण के  तहत बाजार व्यवस्था में किया बदलाव

दतिया / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय के निर्देशन व एएसपी व एसडीओपी महोदय के मार्ग दर्शन व प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मिलकर भीड़ नियंत्रण व उचित पार्किंग वन वे मार्ग का पालन कराने हेतु पूर्ववत व्यवस्था में आंशिक बदलाव किया गया है टाउन हॉल से तिगेलिया किला चौक से तिगेलिया भैरव मंदिर से तिगेलिया नो ठेला जोन हेतु सभी को  पाबंद किया गया है पूर्व के स्थाई नियम वन वे मार्ग राजगढ़ चौराहा से मोडियन का कुआं गोविंद गंज गेट टाऊन हॉल, पटवा तिराहा किला चौक था उसका सख्ती से पालन कराया गया रोंग साइड फोर व्हीलर टू व्हीलर को न जाने हेतु वेरी केटिंग की व्यवस्था की गई ।
छोटी तगलिया से मुडियन  का कुआं तरफ वाहनों का डायवर्सन कराया जा रहा है ताकि  तिगेलिया के आसपास बैंकों में  आने वाले  लोगों की भीड़  की व्यवस्था की जा सके ।
 सुपर मार्केट में दो जगह पार्किंग की व्यवस्था हेतु व्यापारियों से विचार विमर्श कर कराई गई जो लक्ष्मी मार्केट व तलैया तरफ मार्ग पर रहेगी सुपर मार्केट में वाहन अंदर नहीं आएंगे लाला के ताल सब्जी मंडी की यातायात व पार्किंग व्यवस्था पूर्व जेसी ही रहेगी सुपर मार्केट में सभी व्यापारियों को प्रॉपर गोले बनाकर सोशल डिस्टेंसिंग का नियम पालन करने का बताया गया जो दतिया के लिए सोशल डिस्टेंस का सुपर डेमोंसट्रेशन साबित हो सके ।
किला चौक से पटवा तिराहे तरफ मोटरसाइकिल   प्रवेश निषेध है व्यवस्था में लगे सरकारी कर्मचारी अधिकारी व विशेष मेडिकल कारण को छोड़कर उपरोक्त व्यवस्था की गई है रिंग रोड का उपयोग हाथ ठेला  को लगाने के लिए अस्थाई रूप से किया गया है इसके अलावा स्वामी विवेकानंद पार्किंग और टाउन हॉल में पूर्व की पार्किंग का उपयोग मोटरसाइकिल व अन्य वाहनों को पार्किंग हेतु कराया जावेगा व्यवस्था में नगरपालिका के सहयोग से दुकानों के सामने सामान फैलाने को रोकने के लिए चुना की लाइन डलवाई जा रही है कई दुकानदारों को गोले बनवाने एवं सोशल डिस्टेंस बनाए रखने के लिए लगातार एनाउंस कराया गया सड़क पर टेढ़ी-मेढ़ी मोटरसाइकिल खड़ी करने पर व्हील लॉक लगाकर चलानी कार्यवाही की जा रही है।