दतिया/ सरकार बदलते ही दतिया जिले में कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारीयों पर आये दिन लादे जा रहे झूठे प्रकरणों के संदर्भ में पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने गंभीरता से संज्ञान लेकर पूर्व मंत्री एवं लहार विधायक डॉक्टर गोविन्द सिंह को दतिया पहुँच कर ठोस कदम उठाने के निर्देश जारी किए। इससे पूर्व श्री कमलनाथ ने दतिया जिला कांग्रेस अध्यक्ष नाहर सिंह यादव तथा सेवड़ा विधायक महाराज कुँवर घनश्याम सिंह से विस्तार पूर्वक चर्चा की तथा आवश्यक सुझाव भी दिये। इसी परिपेक्ष में 6मई को सुबह 11-30 बजे जिला कांग्रेस कार्यालय दतिया पर डॉक्टर गोविन्द सिंह कांग्रेस जनों से भेंट कर रणनीति तैयार करेंगे।
दतिया जिले में कांग्रेस के विभिन्न पदाधिकारीयों पर आये दिन लादे जा रहे झूठे प्रकरण