ग्वालियर / बिलौआ थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले जौरासी ग्राम पंचायत के पटवारी मुकेश सिकरवार को चरवाहों और गांव वालों ने सूचना दी कि जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश पड़ी हुई है उसके बाद मुकेश सिकरवार पटवारी जोरासी की सूचना पर प्रशासनिक नायब तहसीलदार आनंद गोस्वामी नायब तहसीलदार प्रतिज्ञा शर्मा इंसीडेंट कमांडर थाना प्रभारी बिलौआ अनिल सिंह भदोरिया आतरी थाना एस आई बीएन मिश्रा और दोनों थानों की पुलिस ने मिलकर जोरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर करीब 1 घंटे तक सर्चिंग की सर्चिंग की तब सर्चिंग के दौरान जंगल के ऊपर करारे में धोकई के पेड़ पर एक लाश फांसी के फंदे पर लटकते हुए मिली जिसको जब पास से देखा तो है तब लाश काफी पुराना लग रहा था खाल भी उसकी सूख चुकी थी उंगलियां और घुटनों के नीचे के हिस्सा जंगली जानवरों के द्वारा नोच कर खा लिए गए थे पास में ही एक हड्डी और पड़ी हुई थी मृतक का शव एक कपड़े की मोटी रस्सी के सहारे लटका हुआ था ऐसा प्रतीत हो रहा था मानो जंगली जानवरों ने मृतक के शव को लटकता देख ताकत से नोच नोच कर खाया हो पास में ही मृतक का पेंट और उसकी चप्पल पड़ी हुई थी जिसकी सूचना फॉरेंसिक जांच अधिकारी को दी गई तकरीबन 1 घंटे बाद जांच टीम पहुंची उसका पंचनामा किया और सबको उतारकर ग्वालियर पीएम के लिए भेज दिए
इनका कहना
शव 15 दिन पुराना है अभी शव की जानकारी अज्ञात है पीएम के लिए ग्वालियर भेजा गया है जांच चल रही है
अनिल सिंह भदोरिया थाना प्रभारी बिलौआ
जौरासी आतरी तिराहे के पास लगे जंगल के ऊपर किसी अज्ञात की लाश