दतिया / दतिया झांसी बॉर्डर पर फसे मजदूरों का आवागमन हुआ शुरु। दतिया, झांसी और शिवपुरी के कलेक्टर और एसपी ने बॉर्डर पर पहुंचकर देखे हालात। अफसरों की वार्तालाप के बाद मजदूरों को मिला प्रवेश। दस दस वाहनों से मजदूरों को कराया जा रहा यूपी में प्रवेश। यूपी बॉर्डर पर मजदूरों के लिए नहीं है भोजन पानी की व्यवस्था। यूपी बॉर्डर पर भूखे प्यासे गरीब मजलूम लोगों की हो रही फजीहत। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मंसूबों पर यूपी की झांसी पुलिस ने फेरा पानी।
दतिया झांसी बॉर्डर पर फसे मजदूरों का आवागमन हुआ शुरु