Bigg boss 13 से बाहर आकर बोले Vikas Gupta







'ये सीजन तो Shehnaaz Gill जीतेगी'







 













 


Bigg boss 13 से Vikas Gupata बाहर हो गए हैं। बाहर आते ही उन्होंने अपने दिल की सारी भड़ास निकाल दी है, और Shehnaaz Gill की जी खोल के तारीफ की है। बता दें कि Vikas Gupta आज रात ही छुट्टियां मनाने के लिए एकता कपूर और अनिता हसनंदानी के साथ विदेश चले जाएंगे। नए साल के इस जश्न में विकास के साथ रिद्धिमा पंडित भी होंगी। Bogg Boss के घर से बाहर आते ही विकास ने अपने सभी प्लान तय कर लिए हैं और साथ ही में एक इंटरव्यू भी दिया है जिसमें घर वालों को लेकर तमाम सारी बातें की हैं।


Vikas Gupta ने स्पॉटबॉय से बात करते हुए कहा है 'घर के अंदर एक से एक शातिर मौजूद हैं। मुझे लगता है कि इनमें से ज्यादातर को इस खेल में मजा आ रहा है। वो सिर्फ लड़े जा रहे हैं। मैंने अपने आखिरी दिनों में देखा कि उन्हें अब लड़ने में मजा आने लगा है। मैं इस खेल में फिट नहीं था। मैं अपनी एनर्जी ऐसी जगह इनवेस्ट नहीं कर सकता।'


घर में जो लड़ाई नहीं कर रहे हैं उनके बारे में विकास ने कहा 'वो सिर्फ जैसे तैसे दिन काट रहे हैं। लड़ने वालों की तो कोई सीमा नहीं है। चाय-पत्ती तक पर लड़ाई हो रही है। कल्पना कीजिए, कितना नीचे गिर गए हैं। आखिरी के दिनों में अच्छा यह रहा कि Sidharth Shukla और Shehnaaz Gill में दोस्ती पक्की हो गई और असिम कैप्टन बन गया।'


सिद्धार्थ और अपनी दोस्ती के बारे में विकास ने माना कि उनके घर से बाहर आते वक्त सिड काफी इमोशनल हो गए थे। कलर्स ने उन्हें बताया है कि काफी लोग विकास के घर से बाहर आने के बाद रोए थे।


शो को कौन जीतेगा, इस सवाल के जवाब में विकास ने कहा है 'मैं चाहता हूं शहनाज जीते। वो बेहद मजेदार है। वो लोगों पर हमला नहीं करती। मुझे वैसे असिम और सिद्धार्थ भी पसंद हैं।'