दतिया / लॉक डाउन के तीसरे चरण में बिना मास्क के तीन सवारी गाडी से बाजार टोऊनहाल पर निकल कर रहे लोगों पर पर यातायात प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार दारा काटे चालान 15 गाडिय़ों पर बसूला 3750 रू जुर्माना यातायात प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार टीम दारा चलाया अभियान निकलने वाले राहगीरों को दी समझाईस , आमजन मास्क लगाए, बिना मास्क के घर से बाहर न निकले , लॉक डाउन सोशल डिस्टेंस का पालन करें।
आरक्षक संजीव दौहरे, आरक्षक दिनेश, धनश्याम दिसोरिया, मैथिलीशरण यादव, अबजल खान ,अकित शमा।
बिना मार्क्स तीन सवारी के निकल रहे लोग यातायात ने लगाया जुर्माना