दतिया / शहर के पुरानी हाउसिंग बोर्ड कालोनी रोजगार कार्यालय के पास रहने वाले एक व्यक्ति की आज आर्थिक तंगी के कारण मौत हो गयी। बताते हैं कि मृतक अशोक श्रीवास्तव बस स्टेण्ड दतिया पर राधाजी पवित्र भोजनालय के नाम से होटल चलाते थे होटल पिछले लंबे समय से बंद होने के कारण परेशान थे छ्ह लोग परिवार में हैं आर्थिक तंगी के कारण आज अचानक 3:22 दोपहर पर अशोक की मृत्यू हो गई । म्रतक की उम्र उर्म 50 वर्ष है।
आर्थिक तंगी से परेशान होटल संचालक की मौत