सेंवढ़ा एसडीएम राकेश सिंह परमार ने किया लांच बॉर्डर का निरीक्षण, दतिया-ग्वालियर सीमा पर सिंध नदी पुल तक देखीं व्यवस्थाएं

दतिया / सेंवढ़ा एसडीएम राकेश सिंह परमार ने किया लांच बॉर्डर का निरीक्षण, दतिया-ग्वालियर सीमा पर सिंध नदी पुल तक देखीं व्यवस्थाएं, किसी भी स्थिति में लोगों की जिले की सीमा में प्रवेश न देने के दिये स्पष्ट निर्देश, साथ ही किसी भी सरकारी कर्मचारी को चाहे वह किसी भी विभाग से संबंधित क्यों न हो बिना पास अथवा परमीशन के आने जाने पर सख्ती से रोकने के लांच थाना पुलिस को दिये निर्देश।
इसके साथ ही एसडीएम परमार ने ग्राम खड़ौआ पहुंचकर सहकारी समिति की दुकान को निलंबित करने की कार्यवाही की।  इससे पूर्व खड़ौआ के ग्रामीणों ने सहकारी समिति प्रबंधक और सेल्समैन पर कम अनाज वितरण कर घोटाला करने की शिकायत की थी। जिस पर तत्काल कार्यवाही करते हुये एसडीएम परमार ने उक्त दुकान को सील कर रिकॉर्ड अपने कब्जे में लिया था। गड़बड़ी पाये जाने पाये जाने पर आज सेंवढ़ा एसडीएम ने सहकारी समिति खड़ौआ की दुकान को निलंबित कर दिया।