दतिया / अवनीश शर्मा पुत्र सुरेश शर्मा निवासी उदगंवा द्वारा थाना जिगना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध उदगंवा इस्थित खेत पर बने कुए पर से पानी कि मोटर ,चेकबाल,पाईप कीमती 20000 रुपये अज्ञात चोरों द्वारा चुरा कर ले जाने कि रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिस पर थाना जिगना में अपराध क्र.63/20 धारा 379 ताहि का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया । पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति, SDOP धर्मेन्द्र तोमर द्वारा अज्ञात चोरों को अतिशीघ्र करने हेतु थाना जिगना पुलिस को निर्देशित किया गया था जिस पर थाना जिगना पुलिस द्वारा मात्र 04 घंटे के अंदर तकनीकी के सहयोग से आरोपी अरविन्द्र पुत्र कैलाश यादव उम्र 27 साल निवासी उदगंवा तथा एक बाल अपचारी आरोपी को ग्राम उदगंवा से गिरफ्तार कर आरोपियों के कब्जे से चोरी गयी मोटर,चेकबाल,पाईप, जप्त कर चोरी का खुलासा किया है आरोपियों कि गिरफ्तारी में थाना प्रभारी जिगना रविन्द्र शर्मा की कार्यवाही।
मात्र चार घंटे के अंदर चोरी गयी मोटर सहित दो आरोपी जिगना पुलिस कि गिरफ्त में