17 के विरुद्ध कि मोटर व्हीकल एक्ट के तहत कार्यवाही
दतिया / श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय अमन सिंह राठौड़ तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय आर डी प्रजापति व SDOP महोदय धर्मेन्द्र तोमर के लॉक डाउन केनिर्देशो का कड़ाई से पालन करने के आदेश पर जिगना थाना प्रभारी रविन्द्र शर्मा द्वारा लॉक डाउन पर अपनी टीम सहित सख्त रुख अपनाते हुये ताबड़तोड़ कार्यवाही कि।
ग्राम जिगना में दिनेश शिवहरे पुत्र दुर्गा प्रसाद शिवहरे,भगवान दास शिवहरे पुत्र गयाप्रसाद शिवहरे,अशोक साहू पुत्र गौरीशंकर साहू, रक्षपाल द्वारा लॉक डाउन के दौरान भी किराना दुकाने खुली पायी जाने पर धारा 188,269,270 ताहि,धारा 51(B) आपदा प्रबंधन अधिनियम कि धाराओ में पृथक-पृथक कार्यवाही कि गयी ।
17 लोगो के विरद्ध गाड़ी से लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर MV ACT के तहत कार्यवाही कि जाकर जुर्माना वसूला गया । 10 पैदल लोगो को उठक बैठक कि सजा देकर ओर समझाकर लॉक डाउन का पालन करवाया गया ओर घर पर ही रहने कि सलाह दी ।
दतिया पुलिस आप के साथ हमेशा !!
वे