लाक डाउन ,शहर मे सब्जीमंडी मे मार्क्स और सोशल डिस्ट्रिग का पालन करते हुए नजर आए लोग

दतिया / शहर लॉक डाउन, सब्जी मंडी में चौथे दिन भीड़भाड़ न हो  पुलिस प्रशासन की व्यवस्थाएं दुरुस्त आ रहे हैं।वही देखने वाले एक मामला सामने हैं कि जो लोग बिना मार्क्स के निकल रहे थे। पुलिस और प्रशासन की हिदायत के बाद सभी लोग अपने घरों से मार्क्स लगाकर सब्जी मंडी में जा रहे है। लोग लाक डाउन का पालन भी किया जा रहा है। यातायात पुलिस द्वारा सभी जगह बैरिकेट्स लगाए गए एव वाहनों के  लिए पार्किंग की व्यवस्था की गई है।


जगह-जगह पुलिस बल तैनात है। सब्जी मंडी में दुकानदारों ने सोशल डिस्ट्रिग इनका भी पालन किया। साथी  साथ उन्हें समझाइश भी दी जा रही है ।दुकानदारों को कि ऐसे ही नियम बनाकर चलें जिससे कोरोना महामारी से बचा जा सके। पुलिस और प्रशासन का सहयोग करें। इस दौरान मंडी प्रांगण में एसडीएम वीरेंद्र सिंह बघेल, तहसीलदार सूर्यकांत त्रिपाठी, सूबेदार होतम सिंह बघेल, यातायात प्रभारी नरेंद्र सिंह परिहार ,नगर पालिका प्रभारी राजीव राय ,रहीस खान सहित पुलिस और नगरपालिका कर्मचारी मौजूद।