कोरोना को लेकर अलर्ट हुआ प्रशासन, जिले की सभी सीमाएं की सील

दतिया। कलेक्टर रोहित सिंह के निर्देश पर जिलेभर की सभी सीमाओं को सील कर दिया गया है। कोरोना वायरस से निपटने के लिए शहर से जुड़ी सीमाओं पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स भी तैनात कि या है। ताकि सीमा से बाहर न कोई जा सके और ना ही कोई दतिया जिले में प्रवेश कर सके । उधर, एसपी अमन सिंह राठौर की ओर से भी जिलेभर में रात के समय विभिन्न क्षेत्रों का निरीक्षण कि या जा रहा है। दतिया शहर कोरोना से संक्रमित नहीं हो पाए। उधर, सीमाओं के सील होने पर ग्वालियर-झांसी हाइवे पूरी तरह से सुनसान देखा गया। वहीं शहर में शुक्रवार को कोई कि राना और सब्जी मंडी के नहीं खुलने से सुनसान देखा गया।


उल्लेखनीय है, कि ग्वालियर और झांसी शहर में कोरोना से संक्रमण लोगों की संख्या अधिक हो रही है। इसके चलते यह संख्या शहर में भी नहीं निकले। इसके चलते कलेक्टर रोहित सिंह ने शहर की सभी सीमाओं को सील कर दिया है। वहीं एसपी अमन सिंह राठौर के निर्देश पर इन सीमाओं पर पर्याप्त पुलिस बल को भी पहुंचा दिया है। वहीं शहर के अंदर और बाहर से कोई भी व्यक्ति इस सीमा के अंदर प्रवेश नहीं कर सके । हालांकि स्वास्थ्य सेवाओं के लिए यह सीमाएं खुली रहेंगी।


इन सीमाओं पर अधिक चेकिंग


शुक्रवार को शहर के चिरुला पांइट, लांच पांइट, सेंवढ़ा पांइट, उनाव पांइट, गोराघाट पांइट आदि ऐसे पांइट है जो दूसरे शहर तक आसानी से पहुंच सकते है। इन सीमाओं पर पुलिस की ओर से चेकि ंग की जा रही है। इसके साथ ही एसपी की ओर से सभी थाना प्रभारियों को भी निर्देशित कि या गया कि वह विशेष निगरानी बनाए रखे।


एसपी में कि या निरीक्षण


शहर की विभिन्न सीमा क्षेत्रों का एसपी की ओर से निरीक्षण कि या गया। इसके साथ ही गुरुवार की रात एसपी अमन सिंह राठौर की ओर से शहर के कि ला चौक, बाजार, तिगलिया, आनंद टॉकीज रोड आदि जगहों का निरीक्षण कर वहां तैनात पुलिसकर्मचारियों से कहा कि कोई भी सड़क पर बेवजह घूमने नहीं दिखना चाहिए।


सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा


शुक्रवार को शहर की सब्जी मंडी, कि राना आदि दुकानों के बंद होने पर शहर में सन्नाटा पसरा हुआ देखा गया।


इसके साथ ही दोपहर के समय जो लोग घर से बाहर निकले वहां पर तैनात पुलिस कर्मचारियों की ओर से सख्ती बरती गई और उन्हें हिदायत दी गई कि वह बेवजह सड़कों पर नहीं घूमे ।


इनका कहना है


सीमाओं को सील किया गया है ताकि कोई लोग बाहर से शहर में प्रवेश नहीं कर सके । लोगों को जागरुक कि या जा रहा है कि वह अपने घरों से बाहर नहीं निकले। हर संभव प्रयास हमारी ओर से कि ए जा रहे हैं।