चुनावी रंजिश में दो गुटों में झगड़ा, 

भरतपुर / जिले के पहाड़ी थाना इलाके में बुधवार को दो गुटों के बीच झगड़े के दौरान फायरिंग हो गई। इसमें गोली लगने से गंभीर घायल युवक ने दम तोड़ दिया। सूचना मिलने पर पहाड़ी थाना पुलिस और उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में हत्या की वारदात पंचायत चुनावों को लेकर दो गुटों के बीच चल रही आपसी रंजिश बताई जा रही है।
मृतक मोहम्मद सलीम पुत्र शमशुद्दीन मेव (35) निवासी गांव सालपुर, पंचायत घिसेड़ा थाना पहाड़ी है। बताया जा रहा है कि पंचायत समिति के चुनावों में खड़े हुए दो प्रत्याशियों को समर्थन देने और उनके लिए प्रचार करने को लेकर दो गुटों में मनमुटाव चल रहा था। बुधवार को चुनाव प्रचार का अंतिम दिन था। ऐसे में दोनों गुटों के लोगों के बीच मामूली कहासुनी हो गई। इससे तैश में आकर एक गुट के व्यक्ति ने फायरिंग कर दी। यह गोली दूसरे गुट के सलीम के लगी।
वह गंभीर घायल हो गए। वहां अफरा-तफरी मच गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। इसके पहले स्थानीय ग्रामीणों ने सलीम को पहाड़ी के एक अस्पताल पहुंचाया। जहां डॉक्टरों ने सलीम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को मोर्चरी में रखवाया है। अब सलीम के परिजनों के पहुंचने पर शव का पोस्टमार्टम करवाया जाएगा।अभी तक रिपोर्ट नहीं दर्ज करवाई गई है।