दतिया / एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र में जहां जरूरतमंद लोगो शासन द्वारा राहत राशि ₹500 दिए जा रहे हैं। वह अपने पैसे निकाल जा रही ग्राहकों को ₹500 की जगह ₹400 दिया जा रहा है। एसबीआई ग्राहक सेवा केंद्र की मनमानी किला चौक के पास आनंद टॉकीज रोड संचालक प्रमोद सरगया ग्राहकों को 500रूपय की जगह 400 रूपय गौमती नामक महिला को दिए!महिला ने जिसकी शिकायत शहर में भ्रमण कर रही पुलिस निर्भया टीम को और ड्यूटी पर तैनात ट्रैफिक आरक्षण जयपाल पालिया शिकायत की। जिसकी सूचना कोतवाली पुलिस को दी। मौके पर पुलिस ने एसबीआई एजेंट को गिरफ्तार किया।
ग्राहक सेवा केंद्र संचालक की मनमानी, शासन के द्वारा ₹500 की जगह 400 रुपए दिए जा रहे हैं।