दतिया / घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा। सतीश पुत्र ख्यालीराम रजाक निवासी बडौन कला थाना गोराघाट जिला दतिया को लॉक डाउन के चलते दबोचा। आरोपी युवक ने 18 फरवरी 2020 को फरियादी महिला के घर में घुसकर दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया था। पुलिस ने फरियादी महिला की शिकायत पर धारा 376, 354, 436 के तहत मामला पंजीबद्ध किया था। बुधवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आर डी प्रजापति के निर्देशन पर एसडीओपी धर्मेंद्र तोमर एवं गोराघाट थाना प्रभारी अजय चानना के मार्गदर्शन में गोराघाटपुलिस की कार्रवाई।
घर में घुसकर महिला के साथ दुष्कर्म करने वाला आरोपी को पुलिस ने दबोचा