एसडीएम ने ग्वालियर जाने की नही दी परमिशन तो महिला पर खेली माता

दतिया में एक महिला को एसडीएम ने ग्वालियर जाने की परमिशन नही दी तो वह तिगैलिया पर पुलिसकर्मियों के सामने माता आने की बात करने लगी।






दतिया। पूरे 21 दिनों से देश मे लॉक डाउन लगा हुआ है और आज प्रधानमंत्री मंत्री ने राष्ट्र के नाम संदेश देते हुये 19 दिनो का ओर अधिक लॉक डाउन बढ़ाते हुए 3 मई तक कर दिया है। जिससे दतिया में एक युवती का मानसिक संतुलन बिगड़ गया और लोक डाउन को कोसने लगी। युवती पर अदृश्य शक्ति का प्रभाव हो गया और वह ग्वालियर जाने की परमिशन मांगने लगी। मंगलवार के दिन मोदी जी द्वारा लॉक डाउन बढ़ाने की घोषणा क्या की गई कि एक महिला का दिमाग ठिकाने पर नही रहा और वह दतिया के स्थानीय तिगैलिया चैराहे पर पुलिस वालों के सामने तमाशा करने लगी है। दरअसल महिला ग्वालियर जाने के लिए अकेली एसडीएम से परमिशन लेने पहुची थी, जहाँ उसे परमीशन देने से मना कर दिया । वापिस लौटी महिला ने तिगैलिया चैराहे पर मंदिर के पास माता सिरे आने का नाटक किया और पुलिस वालो से परमीशन दिलाने की मांग करने लगी। जिस पर मौके पर उपस्थित निर्भया प्रभारी कौशिल्या भगत ने उक्त महिला को समझाने का प्रयास किया किन्तु महिला मानने को तैयार नही थी और अपने आप को नुकसान पहुचाने की बात कह रही थी। इसलिए पुलिस ने उसके परिजनों का पता लगाकर बुलाया और परिजनों के सुपुर्द किया। तब जाकर उक्त महिला अपने भाई और भाभी के साथ गई।


परिजनों ने पुलिस को बताया कि वह दिमाग से कमजोर हो गई है। इसलिये ऐसी हरकत कर रही है। महिला द्वारा वीडियो में ड्रामा करते हुए बताया जा रहा है कि उसे ग्वालियर जाना था, लेकिन उसे जाने की परमीशन नही दी गई। उसने कहा कि जहा देवताओ का इलाज होता है, वहा जाना था, मुझे रात में नींद नही आती है। कहने को उक्त महिला की बुआ सरकारी मुलाजिम है।