दतिया / जहां कोरोनरिया जैसी महामारी पूरा देश जूझ रहा है। और वही गरीबों की जेबों पर असर पड़ रहा हैl बिस्कुट की कालाबाजारी कर रहे हैं पीतांबरा मंदिर के पास शिकायत मिलने पर निखरा ट्रेडर्स और किराने की दुकान पर सीईओ धनंजय मिश्रा ने टीम के साथ दुकान पर मारा छापा। इस दौरान कार्रवाई में फूड इंस्पेक्टर दिनेश , राजेश जाटव, राजीव राय नगर पालिका प्रभारी की कार्रवाई।
बिस्कुट की कालाबाजारी दुकान और किराना पर मारा छापा