दतिया / भोपाल हॉटस्पॉट ऐरिया से चलकर आ रहे मजदूर जहां आज भी 428 कोरोना पोजिटिव मरीज दतिया पहंचे। यहाँ पुलिस ने उन्हें रोककर डाक्टरी जांच कराई एवं कवारेंटाइन किया है।
जानकारी के मुताबिक आज शाम यातायात प्रभारी नरेन्द्र सिंह परिहार एव SO शशी कुमार मोबाइल पार्टी 2 एव डा. नितेश कुमार टीम की मदद से किया कौरन टाइम ।
लोकडाऊन के पानीपुरी का काम करते थे भोपाल से आ रहे मोटरसाइकिल से दतिया के पनडोखर ,के भानडेर, जालोल , जा रहे लोगों 7 पुरूष 6 महिला 6 बच्चे सहित चेकिंग के दोरान पुरानी कचेरी के पास मोवाइल 2 पार्टी प्रभारी शशि कुमार के दोरान पकडे मोबाइल पार्टी प्रभारी शशी कुमार के द्वारा डॉक्टर की टीम बुलाकर मेडिकल चेकअप के लिए जिला अस्पताल भेजा बताया जा रहा है कि भोपाल में पानी पुरी का काम कर रहे थे । डॉक्टर के द्वारा सभी मजदूरों को जिला अस्पताल चेकअप के लिए भेजा गया ।
भोपाल से बाइको से दतिया पहुंचे 13 लोगों को किया क्वारेंटाइन