आपात स्थिति में ड्यूटी कर रहे प्रत्येक पुलिसकर्मी व उनके परिजनों को मिलेगी हर सुविधा

पुलिस अधीक्षक दतिया



दतिया / कोरोना वायरस के खतरे की आशंका पर पूरे देश में लॉकडाउन है। अगर सड़क पर हर अनजान, बाहरी आगंतुकों से किसी का पाला पड़ रहा है तो वह पुलिस है। एक पुलिस ही है, जिसकी चुनौतियां सबसे अधिक है। विधि-व्यवस्था संभालने के लिए सड़क पर है। कौन सा व्यक्ति कोरोना वायरस को अपने साथ ढो रहा है, यह कोई नहीं जानता, पुलिस भी नहीं। लेकिन, विधि-व्यवस्था संभालने वाली पुलिस को उससे भी निपटना है और उसका इलाज कराने से लेकर खाना खिलाने तक की जिम्मेदारी संभालनी है।


इन खतरों को देखते हुए दतिया पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़. जी ने पुलिसकर्मी कर्मियों को वायरस के बचाव के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं।1. जो भी पुलिस वाले कहीं ना कहीं ड्यूटी में लगा हुआ है उनके लिए पुलिस लाइन में कपड़े धोने के लिए व्यवस्था की गई है। वह आकर अपनी दिनभर की ड्यूटी करी हुई वर्दी को धुलाई करवा सकते हैं और सुबह ड्यूटी जाने से पहले धुली हुई वर्दी ले सकते हैं। इसमें सैनिटाइजर और गर्म पानी का उपयोग किया जा रहा है।2 वायरस के प्रभाव को देखते हुए गर्म पानी का सेवन कहीं ना कहीं मददगार साबित हो रहा है। इसलिए पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर पुलिस बल के लिए दिन में ड्यूटी पर गर्म पानी नींबू मिला हुआ वितरण किया जा रहा है।3.दतिया में पुलिस लाइन में रह रहे पुलिसकर्मी जो कि कहीं ना कहीं जिले से बाहर पदस्थ हैं और या फिर जिले से बाहर उनकी ड्यूटी लगी हुई है। उनके लिए घर पर राशन का सामान पहुंचाने की भी पुलिस लाइन में व्यवस्था की है जो कि ऐसी पुलिसकर्मियों के परिवार वाले पुलिस लाइन में कॉल कर कर राशन का सामान मंगवा सकते हैं।