दतिया / बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर रोहित सिंह ने की। मुस्लिम धर्मावलंबियों के पाक महीने रमजान के शुरू होने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के बीच घरों में ही रहकर पांचों वक्त की नमाज अदा करने की बात प्रशासनिक पदाधिकारियों द्वारा कही गई। तमाम सदर को यह जिम्मेवारी सौंपी गई कि वो अपने-अपने क्षेत्र में मस्जिदों में अजान के समय लोगों को उक्त जानकारी पहुंचाना सुनिश्चित करेंगे यानी अजान माइक में नहीं देना है। वैश्विक महामारी कोरोना से लड़ाई में अपने व अपने परिवार की सुरक्षा के लिए प्रशासन के सहयोग की बात कही गई। पांचों वक्त की नमाज तरावीह अपने-अपने घरों में ही रहकर अदा करने, किसी भी स्थिति में मस्जिद में नमाज, इफ्तार पार्टी और तारावी नहीं करने समेत अन्य बातों पर सहमति जताते बैठक में उपस्थित सदर व अन्य से तमाम मस्जिद प्रमुखों तक उक्त जानकारी पहुंचाने की बात कही गई।
आगामी 25 अप्रैल से संभावित रमजान के पाक महीने की शुरुआत और लॉकडाउन को देखते हुए कलेक्टर कार्यालय मै मुस्लिम समाज के लोगों की बैठक संपन्न हुई