यस बैंक से तिरुपति बालाजी ने पिछले माह ही 1300 करोड़ रु. निकाल लिए थे, लेकिन भगवान जगन्नाथ के 592 करोड़ रु. फंसे

नई दिल्ली / वित्तीय संकट में फंसे यस बैंक के ग्राहक घबराए हुए हैं। यस बैंक की शाखाओं और एटीएम पर शुक्रवार को ग्राहकाें की लंबी कतारें दिखीं। उसके एटीएम खाली हाे गए। लाेगाें में आक्राेश काे देखते हुए बैंक की शाखाओं पर पुलिस तैनात करनी पड़ी। दरअसल, आरबीआई ने गुरुवार से 3 अप्रैल तक बैंक से 50 हजार से ज्यादा निकासी पर राेक लगा दी है। बैंक संकट से तिरुपति बालाजी तो बच गए, क्योंकि उनके ट्रस्ट ने पिछले महीने ही अपने 1300 करोड़ रु. निकाल लिए थे। लेकिन, भगवान जगन्नाथ के 592 करोड़ रु. फंस गए हैं। उधर, ईडी ने शुक्रवार देर रात यस बैंक के संस्थापक राणा कपूर के मुंबई स्थित घर पर छापा मारा। उनके बयान दर्ज किए गए। देर रात तक पूछताछ जारी थी। लुक आउट नोटिस भी जारी किया गया है, ताकि वह देश न छोड़ सकें। आरबीआई ने यस बैंक का रेस्क्यू प्लान पेश कर लिया है।’ आरबीआई के प्लान में एसबीआई में अहम भूमिका है।


प्लान की 5 प्रमुख बातें...
1. एसबीआई 2450 करोड़ रुपए का निवेश कर यस बैंक में 49% हिस्सेदारी खरीदेगा।


2. यस बैंक की अधिकृत पूंजी 50 हजार करोड़ रु. तय की गई है। हर शेयर का मूल्य 2 रुपए होगा।


3. नया बोर्ड बनेगा। इंवेस्टर बैंक यानी एसबीआई बोर्ड में दो डॉयरेक्टर नियुक्त कर सकेगा।


4. रिकंस्ट्रक्शन योजना से किसी खाताधारक की प्राप्तियों में बदलाव हुआ तो हर्जाना नहीं मिलेगा।


5. यस बैंक में काम कर रहे सारे कर्मचारियों की सेवाएं पहले की ही तरह जारी रहेंगी। 


दो साल पहले 80 हजार करोड़ रु. के मार्केट कैप वाला बैंक अब 4 हजार करोड़ का बचा


400 रु. वाला शेयर अब सिर्फ 16 रु. का है।


इन कंपनियों ने भी डुबोया यस बैंक का पैसा

































कंपनी          बैंक का एनपीए (करोड़ रु.)
 
डीएचएफएल    3,700
 
रिलायंस एडीए     3,300
 
आईएलएंडएफएस     2,442
 
कॉक्स एंड किंग्स     2,127
 
कैफे कॉफी डे     1,500
 
जेट एयरवेज     552

25 हजार करोड़ रु. कुल एनपीए है। यानी बैंक का पैसा कंपनियों में डूब गया।


बैंक का मार्केट कैप 4,131 करोड़ रु. है। सितंबर 2018 में 80 हजार करोड़ रु. था। यानी 76 हजार करोड़ रु. घटा है। 


 ग्राहकों के सवाल, विशेषज्ञ के जवाब  


सवाल : 5 लाख रुपए तक नहीं डूबने वाला बजटीय ऐलान क्या यस बैंक पर भी लागू होगा? 
जवाब : अभी नहीं। यह व्यवस्था दीवालिया की स्थिति के लिए है। यह शर्त तभी लागू होगी, जब आरबीआई बैंक को फेल घोेषित करे। निकासी पर पाबंदियां बैंक को बचाने का प्रयास है।
सवाल : यस बैंक में सैलरी अकाउंट वालों का क्या होगा? 
जवाब : वे भी 50 हजार रु. से ज्यादा नहीं निकाल पाएंगे। उन्हें तत्काल बैंक बदलना चाहिए। 
सवाल : ईएमआई, एसआईपी आदि पर क्या असर पड़ेगा ?
जवाब : बंदिशें हर तरह के ट्रांजेक्शन पर हैं। अगर पेमेंट 50 हजार से कम है तो असर नहीं पड़ेगा।
सवाल : यूपीआई, एनईएफटी आदि से लेन-देन हो सकेगा? 
जवाब : नहीं। यस बैंक में होने वाले सभी तरह के लेन-देन अब बंद कर दिए गए हैं। 
सवाल : क्या दूसरे बैंक के एटीएम से पैसा निकलेगा? 
जवाब : नहीं। क्योंकि, यस बैंक के एटीएम बंद हैं। दूसरे बैंक के एटीएम पर यस बैंक के कार्ड नहीं चलेंगे। इसलिए ब्रांच में ही जाना होगा।
सवाल : जिनके चेक क्लीयरिंग में हैं, उनका क्या होगा? 
जवाब : यस बैंक के चेक बाउंस हो जाएंगे।
सवाल : यह समस्या पीएमसी बैंक की तरह है या अलग?
जवाब : पीएमसी बैंक का संकट इससे अलग था। वहां निवेशकों के नाम पर धोखा हुआ था। लोगों ने रकम लेकर छुपा ली थी। दूसरी बात यह भी है कि यस बैंक के लिए निकासी की सीमा 50 हजार रु. है, जबकि


पीएमसी के लिए यह सीमा 1000 रु. से शुरू हुई थी। यस बैंक के लिए मोरैटोरियम पीरियड 30 दिन है, जबकि पीएमसी के लिए यह 6 माह था।
सवाल : अब यस बैंक का भविष्य क्या है?
जवाब : यह उसके रेस्क्यू प्लान की सफलता पर निर्भर करेगा। दो ही रास्ते हैं। एक तो यह कि बैंक उबर जाए। इसके लिए बैंक में निवेश चाहिए। दूसरा रास्ता यह कि किसी दूसरे बैंक में उसका विलय हो जाए।


प्रो. आशीष दास, आईआईटी बॉम्बे, बैंकिंग क्षेत्र के विशेषज्ञ हैं।


वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा- ‘ग्राहक घबराएं नहीं। यस बैंक में जमा एक भी पैसा नहीं डूबेगा। मैं भरोसा दिलाती हूं कि हर जमाकर्ता का धन सुरक्षित है। जल्द समाधान होगा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image