विहिप के मॉडल पर 3 साल में बनकर तैयार होगा राम मंदिर, भक्तों से 10-10 रु. चंदा लेंगे: नृत्यगोपाल दास

अयोध्या / श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत नृत्यगोपाल दास ने कहा है कि राम मंदिर विहिप के न्यास मॉडल पर बनेगा। इसके लिए विहिप कार्यशाला में तराशे गए पत्थरों को मंदिर निर्माण में इस्तेमाल किया जाएगा। उनका दावा है कि मंदिर में रामलला पूजन वैष्णव समाज का ही कोई व्यक्ति करेगा। दास अयोध्या को विश्व की सबसे खूबसूरत नगरी के तौर पर विकसित करने की मांग भी करते हैं। उनका कहना है कि मंदिर का मॉडल बनाने वाले चंद्रकांत भाई सोमपुरा की देखरेख में ही मंदिर बनेगा। ट्रस्ट का अध्यक्ष बनाए जाने के बाद दास पहली बार अयोध्या पहुंचे हैं। यहां पहुंचने बाद उन्होंने ट्रस्ट और मंदिर निर्माण से जुड़े विभिन्न पहलुओं पर दैनिक भास्कर से खास बातचीत की। पढ़े बातचीत के प्रमुख अंश।


सवाल: विहिप के मंदिर मॉडल में कोई फेरबदल की गुंजाइश है या उसी मॉडल पर मंदिर बनेगा। क्या तराशे गए पत्थरों का भी उपयोग किया जाएगा?
जवाब: मंदिर में पत्थर वही लगेगा, जो पूर्व में श्रीराम जन्मभूमि न्यास ने तराशकर रखवाए हैं। मंदिर मॉडल में भी कोई परिवर्तन के आसार अब नहीं हैं। हां, मंदिर के शिखर और बाहरी परिवेश को
बढ़ाया जा सकता है। मंदिर के 70 एकड़ के सम्पूर्ण परिसर को भव्य रूप दिया जाएगा।



सवाल: मॉडल बनाने वाले चंद्रकांत भाई सोमपुरा ही मंदिर बनाएंगे या किसी अन्य आर्किटेक्ट को हायर किया है?
जवाब:
 मंदिर तो सोनपुरा की ही देखरेख में बनेगा, बाकी परिसर का निर्माण कार्य किसी ना किसी सक्षम संस्था को देना ही होगा, ताकि निर्माण कार्य को जल्दी और तेजी से किया जा सके।



सवाल: मंदिर मॉडल पूरा करने की क्या कोई समय सीमा भी निर्धारित करेंगे, आपके हिसाब से कितने समय में बनकर तैयार हो जाना चाहिए?
जवाब:
 मंदिर निर्माण में जो अवरोध थे, वह समाप्त हो चुके हैं। संघर्ष का दौर समाप्त हुआ। अब निर्माण होना है। मंदिर शीघ्र तैयार होगा। मंदिर निर्माण को समयसीमा में तो नहीं बांधा जा सकता
है। लेकिन उम्मीद है कि दो-तीन साल में भक्त अपने आराध्य का दर्शन गर्भगृह में कर सकते हैं।



सवाल: क्या राममंदिर निर्माण के लिए केंद्र और यूपी सरकार से भी फंड की मांग की जाएगी?
जवाब:
 यह सरकारी मंदिर नहीं है। मंदिर का निर्माण सरकारी पैसे से नहीं होगा। इसमें तो जन-जन का सहयोग अपेक्षित है। मंदिर निर्माण के लिए समाज दान देगा। इसके लिए बैंक में खाता खोला जा चुका है। मंदिर आंदोलन के दौरान कार्यशाला के लिए हमने सवा रुपए दान में मांगा था, अब दस रुपया मांगेंगे। इसके अतिरिक्त भी कोई अधिक दान देगा तो भी वह सीधे बैंक अकाउंट में भेज
सकता है।


सवाल: ट्रस्ट की अगली बैठक कब प्रस्तावित है? क्या मंदिर के शिलान्यास की कोई तारीख तय हुई है?


जवाब: बैठक इस महीने के अंत में हो सकती है। शिलान्यास हो चुका है। हां, मंदिर निर्माण से पहले वैदिक विद्वानों से विचार-विमर्श कर पूजन की तिथि निर्धारित की जा सकती है। वह भी सभी
ट्रस्टियों की सहमति से।



सवाल: मंदिर निर्माण शुरू होगा तो क्या उन कारसेवकों को भी बुलाया जाएगा जो मंदिर आंदोलन में शामिल हुए थे? क्या शहीद कारसेवकों का कोई म्यूजियम भी बनाया जाएगा?
जवाब: हां, पूजन के दौरान कारसेवकों की उपस्थित उनका अधिकार है। शहीद कारसेवकों की स्मृति में विजय स्तम्भ का निर्माण करवाया जाएगा।



सवाल: मंदिर में पूजा का अधिकार ब्राह्मण के अलावा किसी अन्य जाति के व्यक्ति को देने भी पर क्या विचार कर सकते हैं?
जवाब:
 भगवान राम सामाजिक समरसता के केंद्र बिंदु हैं। उन्होंने सभी को गले लगाया। संतों ने मंदिर निर्माण से पूर्व 1989 में शिलान्यास एक दलित बंधु से कराया था। वे आज भी मंदिर ट्रस्ट के सदस्य हैं। रही बात पूजन की तो वैष्णव पूजन पद्धति और कर्मकांड के साथ वैदिक जीवन का निर्वहन करने वाला ही पुजारी होगा।


सवाल: उमा भारती और कल्याण सिंह ने ट्रस्ट में ओबीसी को प्रतिनिधित्व नहीं देने पर सवाल उठाया है? किस तरह से देखते हैं?
जवाब: 
मैंने नहीं सुना कि उन्होंने क्या कहा? मंदिर जन-जन का है। यहां सभी के लिए द्वार खुले हैं। ट्रस्ट केवल व्यवस्था का एक अंग है।


सवाल: शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती जी ट्रस्ट के कुछ सदस्यों के नाम पर आपत्ति कर रहे हैं। इस पर क्या कहेंगे?
जवाब:
 ट्रस्ट में सभी संत अपने-अपने क्षेत्र के सम्मानीय हैं। समाज स्वामी वासुदेवानंद जी के योगदान को विस्मृत नहीं कर सकता है।



सवाल: आप पर विवादित ढांचा गिराने का केस चल रहा है। ऐसी चर्चा है कि इसी साल फैसला आ जाएगा। क्या लगता है?
जवाब: स्वतंत्रता प्राप्ति के लिए देश के अनगिनत लोग शहीद हुए। विवादित रहा ढांचा भी एक विदेशी आक्रमण का प्रतीक था। इसे स्वयं हनुमानजी ने कारसेवकों के माध्यम से हटवाया। हम सभी तो निमित्त थे। कांग्रेस ने साधु-संतों और राष्ट्रवादी संगठनों को बदनाम करने के लिए ढांचा गिराने का केस चलवाया। अब मंदिर निर्माण होने जा रहा है। वह भी सर्वोच्च न्यायालय के निर्णय के पर। सीबीआई क्या फैसला देती है, यह कहना जल्दबाजी होगी? राम जी के लिए घर परिवार छोड़ा। आगे भी यह क्रम जारी रहेगा। हम तो राम जी के चाकर हैं, जो होगा उसे भी देखेंगे।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image