विदेश से आए जांच कराएं, टोल फ्री नंबर पर पूछें

कोरबा / डॉ. बोडे ने बताया कि वे सभी यात्री जिन्होंने एक जनवरी के बाद चीन, थाईलैंड, मकाऊ, सिंगापुर, जापान, मलेशिया आदि देशों की यात्रा की हो, उन्हें बुखार सर्दी, खांसी या सांस में तकलीफ के लक्षण होने पर या यात्रा से वापस आने के 28 दिन के भीतर बुखार, सर्दी, खांसी, सांस में तकलीफ के लक्षण उत्पन्न होते हैं, वे नजदीकी जिला अस्पताल या मेडिकल कॉलेज अस्पताल में संपर्क करें व चिकित्सकीय सलाह ले। कोरोना वायरस के संबंध में जानकारी के लिए टोल फ्री हेल्पलाइन नंबर 104 पर डायल करके जानकारी ली जा सकती है। जिला सर्वेलेंस अधिकारी कोरबा डॉ. कुमार पुष्पेश से मोबाइल नंबर 8109799954 पर, जिला एपिडेमियोलजिस्ट कोरबा डॉ. प्रेमप्रकाश आनंद से मोबाइल नंबर 9303005410 पर संपर्क किया जा सकता है।