वीडियो कॉल कर आका को दिखाया सहकारिता अधीक्षक का घर और 20 मिनट में चुरा ले गया 11.5 लाख का सामान

भोपाल / लालघाटी इलाके में बाइक से आया नकाबपोश चोर सहकारिता विभाग के अधीक्षक के सूने मकान से 11.5 लाख का माल चुरा ले गया। शुक्रवार सुबह 11:38 बजे वह बाउंड्रीवॉल फांदकर दाखिल हुआ। दरवाजे का ताला तोड़कर 20 मिनट में वारदात कर गया। चोरी से 18 मिनट पहले उसने बाइक से आकर रेकी की। वीडियो कॉल कर किसी को मकान दिखाया। मकान अधीक्षक का ही है, ये पुष्टि होने के बाद ही चोर ने वारदात को अंजाम दिया है। कोहेफिजा पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बदमाश की तलाश कर रही है। शुक्रवार को ये वारदात लालघाटी स्थित ओम शिव नगर कॉलोनी में रहने वाले गुरमुख दास नाथानी के मकान में हुई। वे सहकारिता विभाग में अधीक्षक हैं। इस मकान में वह पत्नी मोहिनी, बेटे संजय, बहू रजनी और दो साल की पोती के साथ रहते हैं। उनकी पत्नी एनसीसी में क्लर्क हैं, जबकि संजय और रजनी बैंक कैशियर हैं। रोज की तरह शुक्रवार सुबह करीब 10:45 बजे तक चारों सदस्य अपने-अपने काम पर चले गए थे। शाम साढ़े छह बजे मोहिनी घर लौटीं तो दरवाजे का ताला टूटा था। कॉल कर उन्होंने वारदात की सूचना अपने बेटे को दी। घर लौटे संजय जब मकान में दाखिल हुए तो पूरा सामान बिखरा पड़ा था।


बाइक से उतरकर वीडियो कॉल कर अधीक्षक का घर दिखाता बदमाश 


3.5 लाख नगद भी ले गया बदमाश...अलमारी का लॉकर भी टूटा था और इसमें रखे 3.5 लाख नकद व 18 तोला वजनी सोने के जेवर गायब थे। संजय ने चोरी गए सामान की कीमत साढ़े 11 लाख रुपए बताई है।


1. सुबह 11:20 बजे : नीले रंग की बाइक से बदमाश सहकारिता अधीक्षक नाथानी  के घर के बाहर आया।  उसने किसी को वीडियो कॉल किया।


2. सुबह 11:38 बजे 18 मिनट बाद बाइक छोड़कर पैदल लौटा और मकान की बाउंड्रीवॉल फांदकर दरवाजे का ताला तोड़ दिया। यहां उसने वारदात को अंजाम दिया।


3. दोपहर 12 बजे 20 मिनट तक नाथानी के मकान में रुका बदमाश। फिर अपनी बाइक तक पैदल ही गया। उसके हाथ में जेवर और नगदी थे।


संड़सी और दस्ते से तोड़ी अलमारी
घर के पास लगे एक सीसीटीवी कैमरे में बदमाश की करतूत कैद हो गई है। पुलिस के मुताबिक घर में दाखिल होते ही वह किचन में गया। यहां से दस्ता (मसाला कूटने वाला) और संड़सी उठाकर बेडरूम तक पहुंचा। इन दोनों की मदद से उसने अलमारी का ताला तोड़ दिया और माल समेट लिया।


सीसीटीवी कैमरे में नजर आई संदिग्ध कार
कोहेफिजा पुलिस को वारदात के वक्त एक संदिग्ध कार भी नजर आई है। कॉलोनी के पास लगे सीसीटीवी कैमरे में ये कार तभी तक खड़ी रही, जब तक बदमाश चोरी कर लौट नहीं आया। नाथानी के घर में रखे पिलो कवर में जेवर और नकदी लेकर जैसे ही बदमाश कॉलोनी से बाहर निकला, कार भी आगे बढ़ गई। पुलिस फिलहाल ये पता लगा रही है कि क्या वाकई कार का ताल्लुक बदमाश से है या नहीं?