वर्तमान परिवेश में प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका अहम

कटघोरा । कृषि विज्ञान केंद्र कटघोरा के प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिले से आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं की भागीदारी रही। मुख्य अतिथि के रूप में प्रधानाचार्य एजुकेशन ट्रेनिंग सेंटर कोरबा एचएस लकड़ा उपस्थित थीं। विशिष्ट अतिथि के रूप में पीजीटी जवाहर नवोदय विद्यालय एनिमा लकड़ा एवं अन्य शिक्षक उपस्थित थे। कार्यालय संस्था प्रमुख डॉ. आरके महोबिया ने कार्यक्रम में महिलाओं की भूमिका एवं प्रयास तथा पोषण पर प्रकाश डाला। मुख्य अतिथि एचएस लकड़ा ने प्रत्येक क्षेत्र में महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। साथ ही किसी भी कार्य को रुचि के साथ कार्य करते हुए अन्य महिलाओं को भी जागरूक करने कहा। अनामिका सोनित प्रक्षेत्र प्रबंधक ने पोषण वाटिका आदर्श रूपरेखा एवं पोषण थाली के बारे में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को बताया। कार्यक्रम में 75 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया। इस अवसर पर पर्यावरण की सुरक्षा हेतु अतिथियों को स्मृति चिन्ह के रूप में पौधा भेंट किया गया। कार्यक्रम में कृषि विज्ञान केंद्र अधिकारी एमएस उर्रे, संजय भेलावे, सुलोचना भुइयां एवं रितिका ठाकुर की सहभागिता रही।