दतिया / शनिवार लॉक डाउन के तीसरे चरण में पुलिस कप्तान अमन सिंह राठौड़ के निर्देश में यातायात प्रभारी सूबेदार होतम सिंह बघेल ने चलाया चेकिंग अभियान। बेवजह लॉक डाउनलोड बाइकों पर तीन-तीन लोग बैठकर निकल रहे हैं। और बिना माक्स के शहर में घूम रहे थे लोग। शहर मे बिना नंबर की बाइक लेकर निकल रहे लोगों के विरुद्ध की जा रही है चालानी कार्यवाही। लोगों को समझाइश भी दी जा रही है कि बिना माक्स के बाजार में ना निकले और गाड़ियों में नंबर आवश्यक डलवाए यातायात नियमों का पालन करें, लॉक डाउन और सोशल डिस्टेंस का पालन करें, आप अपने घरों पर रहे बेवजह बाहर नहीं घूमे ,घरो पर सुरक्षित रहे ,पुलिस प्रशासन का सहयोग करें।
बिना माक्स, शहर मे बिना नंबर की गाड़ी दौड़ रही है वाइको को पर बैठ निकल तीन लोग, यातायात पुलिस ने दिखाई सख्ती