बैतूल। अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के उपलक्ष्य में रेलवे द्वारा भी अनूठे अंदाज में महिला सशक्तिकरण का उदाहरण पेश करेगा। इसके तहत रविवार को ट्रेन चलाने से लेकर स्टेशन संभालने तक और अन्य सभी कार्य महिला अधिकारी और कर्मचारियों द्वारा ही किया जाएगा। रविवार को छिंदवाड़ा से बैतूल तक आने वाली पैसेंजर ट्रेन का आमला से बैतूल तक और फिर बैतूल से आमला तक महिला पॉयलट और सहायक पायलट चलाएंगी। इस ट्रेन के छिंदवाड़ा से बैतूल पहुंचने का समय दोपहर 12.40 बजे हैं और दोपहर 1.13 बजे यह छिंदवाड़ा के लिए वापस हो जाती है। इसके अलावा स्टेशन पर ऑपरेटिंग, इंजीनियरिंग सहित अन्य सभी शाखाओं में भी महिला अधिकारी-कर्मचारी ही काम संभालेंगी। यह व्यवस्था कल सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे तक की शिफ्ट में लागू रहेगी।
ट्रेन से लेकर स्टेशन तक संभालेंगी महिला कर्मचारी