तार फेंसिग कर सरकारी जमीनों पर कर रहा था गांजे की खेती, पुलिस ने तीन तस्करों को किया गिरफ्तार

इंदौर / क्राइम ब्रांच ने अन्नापूर्णा पुलिस के साथ मिलकर मादक पदार्थों की तस्करी करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनके पास से पुलिस ने करीब साढ़े आठ किलो गांजा बरामद किया है। इसकी कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। आरोपी इंदौर, धार, उज्जैन, झाबुआ, बड़वानी के साथ ही अन्य सीमावर्ती जिलों में अवैध रूप से गांजे की तस्करी करते थे।क्राइम ब्रांच ने सूचना के बाद अन्नपूर्णा पुलिस के साथ घेराबंदी की। इस दौरान पिपलू बड़नगर उज्जैन के रहने वाले राकेश माली, खानपुर बेटम के रहने वाले शाहरुख खान,  बदनावर के रहने वाले सोमा भील को पकड़ा है। आरोपी गांजा सप्लाय करने की फिराक में यहां घूम रहे थे। तलाशी लेने पर इनके पास से करीब साढ़े 8 किलो अवैध गांजा बरामद हुआ, जिसकी कीमत करीब दो लाख रुपए आंकी गई है। पुलिस ने तीनों आरोपियों पर मादक पदार्थों की तस्करी का केस दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है।


सरकारी जमीन पर उगा रखा था गांजा


आरोपी शाहरुख ने बताया कि वह अपने खेत के आगे सरकारी जमीनों पर तार फेंसिग कर गांजे की खेती कर रहा था। इस प्रकार वह दो साल से गांजे की तस्करी कर रहा है। अपने साथी राकेश के जरिए वह इंदौर, धार, झाबुआ सहित आसपास के क्षेत्रों में अवैध रूप से गांजा सप्लाय कर रहा था।


आरोपी सोमा ने बताया कि शाहरुख के साथ धार, बड़वानी के तस्करों को गांजे की सप्लाई देने में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता था। 6 माह से गांजा सप्लाय करते आ रहा है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है।