बैतूल। शासकीय औद्योगिक संस्थाओं में कार्यरत सुरक्षाकर्मियों को मई माह से वेतन नहीं मिला है। शाहपुर, घोड़ाडोंगरी, भीमपुर आईटीआई के सुरक्षाकर्मियों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंच कर शिकायत की। उन्होंने बताया कि उनके कार्यालय ने फरवरी माह में बैतूल संस्था में बिल जमा कर दिए थे और बजट भी उपलब्ध था, लेकिन यहां से आज तक बिल ट्रेजरी में लगाए ही नहीं गए। कंपनी द्वारा वेतन भी कम दिया जा रहा है। उन्होंने जल्द वेतन दिलवाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने वालों में सुरेश कोगाहे, अरविंद कोगाहे, शिवपाल उइके, रामपाल पाल, बुधराव बर्डे, रमेश मालवीया, ब्रजेश बंधिये, दुर्गेश आर्य और गरिबा यादव शामिल हैं।
सुरक्षाकर्मियों को नहीं मिला वेतन