सुराकछार खदान में चोरों का धावा, 20 मीटर केबल ले गए

कोरबा । सुराकछार खदान में घुस कर दो दर्जन से ज्यादा कबाड़ चोरों ने चालू ट्रांसफॉर्मर में लगा 20 मीटर केबल काट लिया। बोलेरो एवं मोटर साइकिल में पहुंचे इन चोरों ने मुख्य द्वार का ताला व लाइट तोड़ते हुए उत्पात मचाया। एसईसीएल कोरबा क्षेत्र की भूमिगत परियोजना सुराकछार में चोरों की निगाहें टिकी रहती है। मौका मिलते ही कबाड़ के साथ ही अन्य सामान चोरी करने घुस जाते हैं। शनिवार-रविवार की रात करीब दो दर्जन चोर बंद पड़ी खदान नंबर पांच-छह में घुस गए। खदान अंदर में मुख्य द्वार का ताला तोड़ कर अंदर रखे चालू ट्रांसफॉर्मर के केबल काट लिया। इसके साथ ही परिसर में लगे अनेक लाइट को फोड़ते हुए जमकर उत्पात मचाया। घटना की जानकारी मिलने पर सुरक्षा कर्मियों ने 112 एवं बांकी पुलिस को सूचना दी। जब तक 112 स्थल पर पहुंचती, तब तक चोर खदान परिसर से भाग निकले। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में लिया है। यहां यह बताना लाजिमी होगा कि सुराकछार खदान में चोरी की यह कोई पहली वारदात नहीं है, बल्कि इसके पहले भी कई बार चोरों ने खदान में चोरी की घटना को अंजाम दिया है और सुरक्षा कर्मियों पर हमला कर चुके हैं। एक बार सुरक्षा कर्मियों ने अपने बचाव के लिए चोरों पर गोली चलाई थी, इस पर एक चोर घायल हो गया था। सुरक्षा कर्मियों के साथ कई बार आमना-सामना होने के बाद भी चोरों के हौसला बुलंद हैं।