शिमला, कुफरी और मनाली में बर्फबारी, हवाओं ने ठंड बढ़ाई; मप्र-राजस्थान में फसलों को नुकसान

भोपाल / शिमला, कुफरी औ मनाली में शुक्रवार रात से शनिवार दोपहर तक भारी बारिश और बर्फबारी के साथ ही तेज हवाएं चलने से तापमान में भारी गिरावट दर्ज की गई। बर्फबारी की वजह से ऊपरी शिमला में 160 रूट्स प्रभावित हैं। चौपाल क्षेत्र पूरी तरह से बंद है। उम्मीद है कि रविवार दोपहर तक इन्हें खोल दिया जाएगा। माैसम विज्ञान के अनुसार अागामी 13 मार्च को फिर से मौसम खराब होगा। राजस्थान के सीकर, अलवर, दौसा, अजमेर, नागौर, चूरू, भरतपुर और हनुमानगढ़ में ओलावृष्टि के कारण फसलें चौपट हो गई।  मौसम विभाग ने 17 जिलों में बारिश और ओले गिरने की चेतावनी दी है। मप्र के भिंड और मुरैना में शुक्रवार को हुई ओलावृष्टि से करीब 250 गांवों में फसलें पूरी तरह से बर्बाद हो गई हैं। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने प्रदेश में नुकसान का सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। कमलनाथ ने कहा कि किसान घबराएं नहीं, चिंतित न हों। नुकसान की भरपाई की जाएगी। संकट की इस घड़ी में सरकार किसानों के साथ खड़ी है।