शहर में 40 से ज्यादा जगहों पर होलिका दहन आज, कल उड़ेगा रंग गुलाल

डबरा। रंगों के त्योहार होली को मनाने के लिए शहर के गली-मोहल्लों के अलावा 40 से ज्यादा जगहों पर सोमवार 9 मार्च को होलिका दहन किया जाएगा। होलिका दहन के बाद मंगलवार 10 मार्च को लोग होली खेलेंगे। इस तरह से होली को लेकर लोगों ने खास तैयारी कर रखी हैं उसी तरह प्रशासन भी अलर्ट कंडीशन में है। शहर में चेकिंग प्वॉइंट लगाकर पुलिस हुड़दंगियों पर नजर रखेगी। इसके अलावा डीजे बजाने पर प्रतिबंध लगाया गया है। अगर कहीं डीजे बजता मिला तो उसे जब्त किया जाएगा। नईदुनिया के आओ जलाएं कंडों की होली से प्रेरित होकर लोगों ने जो होलिकाएं बनाई हैं, उनको लकड़ी की अपेक्षा कंडों से बनाया गया है। इसके लिए होली आयोजन करने वाली टोलियां और संगठन कंडों की खरीद कर होलिका बनाने में लगे रहे।होली के त्योहार पर हुड़दंगियों पर नजर रखने के लिए पुलिस द्वारा आसाजिक तत्वों की सूची तैयार की गई है कि अगर कोई व्यक्ति शांति भंग करता है तो उसके खिलाफ सख्ती से निपटा जाएगा। शहर के मुख्य बाजारों, गलियों में पुलिस के जवान तैनात रहेंगे और शहर व देहात थाना की पांच मोबाइल वैन से शहरभर में पुलिस पेट्रोलिंग करेगी। इसके साथ ही पिछोर तिराहा, अग्रसेन चौराहा, शुगर मिल चौराहा, कटारिया चौराहा, शुक्ला डेयरी सहित लगभग 10 स्थानों पर चेकिंग प्वॉइंट बनाए जाएंगे। जहां पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग भी रहेगी।


 

इन जगहों पर जलेगी होली


शहर में जहां लोगों के द्वारा मुख्य होलिका दहन किया जाता है उनमें सराफा बाजार, गोमतीपुरा, बिजलीघर, रामगढ़, दीदार कॉलोनी, बुजुर्ग, शुक्ला डेयरी, लक्ष्मी कॉलोनी, पुराना गाड़ी अड्डा, कृष्णापुरा, उषा कॉलोनी, जवाहर कॉलोनी, शिक्षक कॉलोनी, डबरा गांव, गुप्तापुरा बल्ला का डेरा, डबरा गांव सहित करीब अन्य स्थानों पर होलिका दहन किया जाएगा। कंडों की होली जलाने के लिए आयोजन करने वाली टोलियों ने चंदा कर कंडों की होली जलाने का संकल्प लिया है। इसके लिए वह गोशाला आदि जगहों से कंडों की खरीदी कर रहे हैं। इधर बाजार में रंग और गुलाल की खरीद शुरू हो गई है। बाजार में कई तरह की पिचकारियों की दुकान सजनी शुरू हो गई हैं। जहां करीब 100 से ज्यादा वैराइटी की पिचकारियां इस बार बाजार में लाई गई हैं।


 

शाम 6.40 से 9.07 बजे शुभ मुहुर्त


पंडित विश्वेश्वर दयाल बोहरे कुमर्रा वाले ने बताया कि पूर्णिमा सोमवार 9 मार्च 2020 सूर्यास्त उपरांत प्रदोष बेला में द्विस्वभाव लग्न कन्या में शाम 6.40 बजे से रात 9.07 बजे होलिका दहन का सर्वश्रेष्ठ मुहुर्त रहेगा। भद्रा रविवार राात्रि सुबह 3.03 बजे शुरू होगी और सोमवार को दोपहर 1.10 बजे तक रहेगी। उन्होंने बताया कि होलिका की पूजा अर्चना के बाद उसमें नारियल, गेहूं की बालियां डालना शुभ होता है। शरीर में उबटन लगाने के बाद निकले अंश को होली में डालने से दरिद्रता दूर होती है और घर में सुख समृद्धि आती है। गोमती चक्र के दानों को अपने ऊपर सात बार घुमाने के बाद होली में डालने से सुख-समृद्धि की प्राप्ति होती है। होली की भस्म को चांदी की डिब्बी में भरकर तिजोरी में रखने से लक्ष्मी की वृद्धि होती है।


होली त्योहार पर हुड़दंग करने वालों पर हमारी कड़ी नजर रहेगी। अगर कोई शराब पीकर वाहन चलाता मिला तो उस पर जुर्माना किया जाएगा। इसके अलावा शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की लगातार पेट्रोलिंग होती रहेगी।


यशवंत गोयल, टीआई, डबरा।


Popular posts
शादीशुदा BF संग भागी प्रेमिका, प्रेमी की पत्नी नही मानी तो प्रेमी पर दर्ज कराया RAPE का मामला
Image
MP पुलिस के जांबाज अफसर ओर एनकाउंटर स्पेशलिस्ट मोहिंदर कंवर परिणय सूत्र में बंधे
Image
प्रशासन ने सुबह 7 से शाम 7 बजे तक खोला बाजार, व्यापारी नहीं चाहते खोलना
विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में ऑनलाइन बैठक तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश - डॉ. हेमंत जैन तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनें : रामजी राय दतिया। असमय मानव जीवन के खत्म होने में बहुत बड़ा योगदान तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन से है चाहे वह चबाने वाला हो, सूंघने वाला हो अथवा धूम्रपान हो। इन सबके सेवन से होने वाले दुष्प्रभाव से सेवन करने वाला स्वयं और अपने इर्दगिर्द रहने वाले स्वजनों को धीमी जहर से होने वाली मौत की ओर अग्रसर करता है। इसमें युवा भी अत्यधिक ग्रसित होता चला जारहा है। अतः आवश्यक है सामुदायिक जागरूकता की। उक्त उद्गार वरिष्ठ समाजसेवी वीरेन्द्र शर्मा ने व्यक्त किए। तम्बाकू जानलेवा, मैं भी कर रहा हूँ इसकी आदत छोड़ने क़ी कोशिश यह बात बैठक में स्रोत व्यक्ति के रूप में सम्मिलित मेडीकल कॉलेज के सहायक प्राध्यापक डॉ. हेमंत जैन ने कही। इस उद्देश्य की प्रतिपूर्ति हेतु विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के उपलक्ष में स्वदेश ग्रामोत्थान समिति व मध्यप्रदेश वॉलेंट्री हेल्थ एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में संचालित अभियान के अंतर्गत ऑनलाइन वेविनार बैठक संस्था संचालक रामजीशरण राय के नेतृत्व में आयोजित की गई। उन्होंने तम्बाकू मुक्त समाज की पहल में सहभागी बनने की अपील की। साथ ही श्री राय ने तम्बाकू उत्पादों के सेवन करने वाले व उससे होने वाली मौतों के आंकड़े प्रस्तुत किए। कोरोना महामारी के चलते सरकार द्वारा प्रदत्त एडवाइजरी के परिपालन में सामाजिक दूरी बनाए रखने हेतु आयोजित ऑनलाइन जागरूकता बैठक में वरिष्ठ समाजसेवी सरदारसिंह गुर्जर, डॉ. बबीता विजपुरिया, दया मोर, अशोककुमार शाक्य, राजपालसिंह परमार, पीयूष राय, रुचि सोलंकी, बलवीर पाँचाल, दीक्षा लिटौरिया, श्वेता शर्मा, जितेंद्र सविता, प्राप्ति पाठक, अखिलेश गुप्ता, देवेंद्र बौद्ध, पिस्ता राय, अभय दाँगी, शिवम बघेल, भैरव दाँगी, प्रज्ञा राय, शैलेंद्र सविता, सुवेश भार्गव आदि ने सहभागिता करते हुए समुदाय को तम्बाकू मुक्त बनाने हेतु सतत जागरूकता के प्रयासों में अपनी भूमिका निभाने की सहमति जताई। हम विश्व तम्बाकू निषेध दिवस के अवसर पर शपथ लेते हैं कि प्रत्येक मानव जीवन को सुरक्षितऔर संरक्षित रखने हेतु स्वयं तम्बाकू से बने पदार्थों का सेवन नहीं करेंगे साथ ही समुदाय को तम्बाकू से बने पदार्थों के सेवन न करने हेतु प्रेरित करेंगे। साथ ही शपथ लेते हैं कि हम अपने अपने स्तर पर जिले सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की पहल में शासन प्रशासन का आवश्यक सहयोग करते हुए कोटपा अधिनियम के कानूनी प्रावधानों की जागरूकता करेंगे। उक्त जानकारी बलवीर पाँचाल ने देते हुए सार्वजनिक स्थानों को धूम्रपान मुक्त करने की अपील की। अंत में बैठक सहभागी सभी का आभार सरदार सिंह गुर्जर ने किया।
Image
कोतवाली पुलिस ने किए अंधे कत्ल के शेष दो आरोपी गिरफ्तार। 
Image