शासकीय योजनाओं के आवेदनों का प्राथमिकता के साथ करें निपटारा

ग्वालियर। सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया के क्षेत्रीए कार्यालय के सभागार में भोपाल अंचल के फील्ड महाप्रबंधक एसडी माहुरकर की अध्यक्षता में क्षेत्र के 66 शाखा प्रबंधकों की समीक्षा बैठक शनिवार को हुई। बैठक की शुरुआत फील्ड महाप्रबंधक एसडी माहुरकर, क्षेत्रीय प्रबंधक केएस वाल्दिया ने की। माहुरकर ने शाखा प्रबंधकों की समीक्षा करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री किसान निधि में बचे हुए सभी पात्र किसानों को अविलंब किसान के्रडिट कार्ड और शासकीय प्रायोजित योजना के तहत आवेदनों का प्राथमिकता से निपटारा किया जाना सुनिश्चित करें। रिटेल, कृषि और एमएसएमई महत्व बताते हुए इनमें अधिक से अधिक पात्र प्रकरणों में ऋण सुविधा उपलब्ध कराने पर जोर दिया। साथ ही बैंक के एनडीएनडी के अंतर्गत किएगए समझौता पर समीक्षा की। बैठक में प्रताप सिंह, अनुपम अवधवाल, मुनीश राणा, ब्रजेश कुमार, हरेश कुमार, सौरभ ओमर, पूजा यादव आदि उपस्थित थे।