डबरा। देहात थाना क्षेत्र के शारदा वेयर हाउस के पीछे पुलिस ने दबिश देकर जुआ खेल रहे दो लोगों को पकड़ा और उनके पास से 550 रुपए और एक ताश की गड्डी बरामद की। बताया जाता है कि देहात थाना पुलिस को शनिवार को दोपहर 3.30 बजे सूचना मिली थी कि शारदा वेयर हाउस के पीछे कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। मुखबिर की सूचना पुलिस ने दबिश दी और राकेश बाथम और ब्रजेश रजक को ताश के पत्तों पर दांव लगाते हुए पकड़ा और 550 रुपए व ताश की गड्डी बरामद की। पुलिस ने पकड़े गए जुआरियों के खिलाफ जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच में लिया है।
शारदा वेयर हाउस के पीछे जुआ खेल रहे दो लोग गिरफ्तार