सीएम ने की पीएम मोदी से मुलाकात, केजरीवाल ने कहा- प्रदेश के विकास के लिए पीएम ने सहयोग देने का भरोसा दिया

नई दिल्ली / मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने संसद भवन परिसर स्थित प्रधानमंत्री कार्यालय जाकर मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। केजरीवाल ने बताया कि प्रधानमंत्री ने अगले पांच साल दिल्ली व दिल्ली के लोगों के विकास के लिए सहयोग देने का भरोसा दिया है। साथ ही प्रधानमंत्री से पिछले सप्ताह दिल्ली में हुए दंगे को लेकर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने दंगा भड़काने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की है। चाहे वो किसी भी पार्टी या जात धर्म का हो। ताकि देश के लोगों में एक संदेश जा सके कि इस तरह की हरकतों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। अफवाहों को रोकने मे पुलिस की अहम भूमिका की सराहना करते हुए केजरीवाल ने कहा कि पुलिस ने दंगों के दौरान भी इतनी ही सक्रियता दिखाई होती तो बहुत सारे लोगों की जान बचाई जा सकती थी।