बैतूल। सरस्वती विद्या मंदिर गाड़ाघाट में शनिवार को 44 बच्चों का स्वर्ण प्राशन संस्कार हुआ। कार्यक्रम में शिशु वाटिका प्रांत प्रमुख सुरेखा ठाकुर ने स्वर्ण प्राशन का महत्व बताया। कार्यक्रम में कश्मीरीलाल बतरा, शेखर सोमण, कालापाठा प्राचार्य उमेश पस्टारिया, गाड़ाघाट प्राचार्य शीला वराठे ओर बच्चों की माताएं उपस्थित थीं।
सरस्वती शिशु मंदिर में हुआ स्वर्ण प्राशन संस्कार